Tuesday 31 October 2017

भारत में मीडिया कानून

भारत में मीडिया कानून/अधिनियमों की सूची (FOR #UGC-NET #NTA-NET )

 



(साभार- https://blog.ipleaders.in/media-law-online-course/)

 

गलाघोंटू प्रेस एक्ट - 1857 ( 1858 तक चला ) ( लार्ड केनिंग )

भारतीय दंड संहिता – 1860

प्रेस एवं पुस्तक पंजीकरण अधिनियम – 1867

राजद्रोह(124 A)-1870

नाट्य प्रदर्शन अधिनियम – 1876 (ड्रमैटिक एक्ट 1876 यानि ‘नाट्य प्रदर्शन अधिनियम 1876’, 16 दिसम्बर 1876 को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के द्वारा लाया गया था। अन्य अधिनियमों के भांति इस अधिनियम में भी दो भाग है। प्रथम भाग में अधिनियम में जो धाराएँ हैं उनकी सूची और दूसरे भाग में धाराओं के अंतर्गत प्रावधान वर्णित है। इस अधिनियम मे कुल 12 धाराएँ हैं।)

वर्नाकुलर प्रेस एक्ट - 1878 ( 1881 तक चला ) ( लार्ड लिटन )

इंडियन टेलीग्राफ एक्ट – 1885

भारतीय डाकघर अधिनियम - 1898 (इस अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभद्र या अश्लील सामग्री को डाक से भेजना वर्जित हैइसी प्रकार ऐसी डाक कोजिस पर या जिसके लिफाफे पर अभद्रअश्लीलराजद्रोहात्मक,निन्दात्मकधमकाने वाले या अत्यंत उत्तेजक शब्दचिन्ह या डिजाइन होभेजना भी अवैध हैऐसे समाचार पत्रोंपुस्तकोंपैटर्नया नमूना पैकेटों को डाक तार महापाल द्वारा प्राधिकृत किसी अधिकारी द्वारा उसमें अश्लील या अभद्र सामग्री होने के संदेह पर रोका या खोला जा सकता है तथा उसका निपटान जैसे केंद्र सरकार चाहे वैसे किया जा सकता है)

समाचारपत्र अधिनियम - 1908 (लार्ड कर्जन )

इंडियन प्रेस एक्ट – 1910

सरकारी गोपनीयता अधिनियम – 1923

धार्मिक भावनाओं पर चोट ( धारा 295 A) – 1927

भारतीय प्रेस (आपातकालीन) अधिकार कानून – 1931

प्रतीक एवं नाम ( अनुचित प्रयोग निवारण ) अधिनियम 1950

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951

सिनेमेटोग्राफ एक्ट – 1952

केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड – 1952

दवा एवं चमत्कारिक इलाज अधिनियम – 1954

श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम – 1955

पुरस्कार प्रतिस्पर्धा अधिनियम 1955

कंपनी अधिनियम 1956

समाचारपत्र (मूल्य व पेज) कानून – 1956

समाचारपत्रों के पंजीकरण(केन्‍द्रीय) नि‍यम – 1956

कॉपीराइट एक्ट – 1957

बालक अधिनियम – 1960 (यह अधिनियम बाल अपराधियों के सुधार और अच्छे नागरिक बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है धारा 36(1) के अंतर्गत समाचार पत्रों परपत्रिकाओं पर किसी बच्चे के बारे में चल रही जांच के सिलसिले में बच्चे का नामपताउसके स्कूल का नाम या ऐसा विवरण जिससे उसकी पहचान हो सके प्रकाशित करना या उसकी तस्वीर छापना वर्जित है इसके उल्लंघन पर 1000 रूपये तक का जुर्माना हो सकता है)

प्रेस परिषद अधिनियम (प्रथम) – 1965

न्यायालय अवमान अधिनियम – 1971

संसदीय कार्यवाही (प्रकाशन से रोक) अधिनियम- 1977

प्रेस परिषद अधिनियम (द्वितीय) – 1978

महिलाओं की अमर्यादित प्रस्तुति (प्रतिबंधनात्मक) एक्ट – 1986

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम – 1986

प्रसार भारती अधिनियम – 1990

केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) अधिनियम – 1995

ट्राई एक्ट – 1997

आई. टी. एक्ट – 2000

सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003

सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005

आई.टी. एक्ट (संशोधित) -2008

 

#साभार

§  (Mass Communication in India by Keval J. Kumar)

 

No comments:

Post a Comment