Tuesday 8 September 2020

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस (पत्रकारिता दिवस/मीडिया दिवस)


1. विश्व रेडियो दिवस (13 फरवरी)- 1946 में इसी दिन रेडियो यू.एन. की शुरुआत हुई। 2012 में पहली बार मनाया गया। 2011 में यूनेस्को की महा सभा के 36वें सत्र में इसे घोषित किया गया जिसे 14 जनवरी 2013 को संयुक्त राष्ट्र की महा सभा ने भी मंजूरी दे दी।

2. विश्व/अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस (27 मार्च)- 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने इसकी स्थापना की।

3. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (23 अप्रैल)- 23 अप्रैल 1955 को पहली बार पुस्तक दिवस इसी दिन मनाया गया।

4. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (मई)- 1991 में पहली बार अफ्रीकन पत्रकारों द्वारा 3 मई को प्रेस की आज़ादी से सबंधित 'डिक्लरेशन ऑफ़ विंडहोक' (Declaration of Windhoek) जारी किया गया। 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आयोजित किया।

5. विश्व दूरसंचार दिवस (17 मई) -  अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना और 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने के चलते 1969 से प्रतिवर्ष विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य दूरसंचार के महत्त्व और सामाजिक एवं आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। वर्ल्ड समिट ऑफ इंफॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) ने 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस के रूप में घोषित करने का आह्वान किया। वर्ष 2006 में ITU ने दोनों को मिला दिया और 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (WTISD) के रूप में मनाया।

5. विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त)- 19 अगस्त 1939 को फ़्रांस की सरकार ने डॉगोरोटाइप (दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया) प्रक्रिया की घोषणा की जिसका अविष्कार जोसेफ नाइमफोर और लुइस डॉगेर ने किया था।

6. विश्व टेलीविजन दिवस (21 नवंबर)- संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1996 से इसकी शुरुआत हुई।

7. राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस (21 अप्रैल)- 21 अप्रैल 1968 को भारत ने जनसंपर्क की अंतरराष्ट्रीय आचार संहिता को अंगीकार किया। 1986 से इसे आधिकारिक रूप से मनाया जाने लगा।

8. हिंदी पत्रकारिता दिवस (30 मई)- 30 मई 1826 को कोलकाता से पंडित युगल किशोर शुक्ल के संपादन में निकले हिंदी के प्रथम समाचार पत्र 'उदंत मार्तंडके प्रकाशन के उपलक्ष्य में इसे मनाया जाता है।

9. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (23 जुलाई)- 1927 को इसी दिन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी ने बम्बई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू किया था।

10. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवंबर)- 16 नवंबर 1966 से भारतीय प्रेस परिषद ने विधिवत कार्य करना शुरू किया।

 

सन्दर्भ-

http://ddnews.gov.in/hi

https://m.bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%AA%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A0

 

Tuesday 4 December 2018

न्यूज़ चैनल टैगलाइन (Taglines of News Channels in India)

न्यूज़ चैनल टैगलाइन

(Taglines of News Channels in India) (FOR UGC-NET #NTA-NET Exam)

 

Aaj Tak : Sabse Tez ( The Fastest )
Asianet News : Straight. Bold. Relentless.
BBC World : International News Television
Bloomberg UTV : BLUNT. AND SHARP.
Channel One : Mazboot Iraade Badhte Kadam
CNBC-TV18 : First in Business Worldwide
CNEB News : Khabar..Bante Bharat Ki
CNN : Go Beyond Borders
CNN IBN : Whatever it takes
DD News : Bharosa Bharat Ka
ET Now : Now the power of knowledge on your screens.
ETV News : ETV-Mee Tv
FOX News : The Most Powerful Name in News
Headlines Today : Sharp News for Sharp People
IBN-7 : Khabar har keemat par ( News at any cost )
IBN Lokmat : Chala jag jinkooya ( Come, let us conquer the world )
India News : Sach Jo Aap Jaanana Chahte Hain
India TV : Desh Badalna Hai To Channel Badlo
Kolkata TV : Raatdin Saatdin
Live India : Khabar Hamari, Faisla Aapka

Mahuaa Khobor : Jante Thakun

NDTV 24×7 : Fight for Change. You’ve Got a Friend.

NDTV India : Khabar Wahi Jo Sach Dikhaye

NDTV Profit : News You Can Use

NE TV (Northeast Television) : Feel the Pulse

News 24 : Nazar Har Khabar Par

News Live : Pushing Northeast 24X7

NewsX : Clarity in a Complex World

PuthiyaThalaimurai TV : unmai udanuk udan (truth as it happens)

Sahara Samay : No talking heads. Lots of feature programming

Star Ananda : Egiye Thake Egiye Rhake

ABP News (STAR News) : Aapko Rakhe Aage

Star Majha : Uhada Dole Bagha Neet ( Open your eyes and see clearly )

Suvarna News 24×7 : Nera Ditta Nirantara ( Straight Clear Always )

T News : Telangana Gunde Chappudu ( The Pulse of Telangana )

Times Now : Always with the news

TV5 (Telugu) : The Most Trusted Name in News

TV9 Gujarat : Garv Chhe Gujarati Chhun

TV9 : For a better society

Zee 24 Ghantalu (Tamil) : Nijam nippu lantidi ( Truth is like burning charcoal)

Zee 24 Ghante Chhattisgarh : Sawal Aap Ka Hai

Zee 24 Taas (Marathi) : Ek Paul Pudhe ( One step ahead )

Zee Business : Money Matters Simplified

Zee News : Haqeeqat jaisi Khabar waisi

सन्दर्भ :

http://infobharti.com/advertising-slogans-of-leading-companies/taglines-of-news-channels-in-india.php/amp (साभार)

Sunday 18 February 2018

मीडिया स्वामित्व (Media Ownership)/ मीडिया प्रबंधन

मीडिया स्वामित्व (Media Ownership)/ मीडिया प्रबंधन

 

किसी भी समाचार-पत्र के लिए वृहद स्तरीय पूँजी-निवेशआधुनिक तकनीकों व विभिन्न प्रकार की क्षमता व कौशल वाले मानव संसाधनों की आवश्यकता होती है। समस्त संसाधनों को नियंत्रित करने के साथ-साथ नियोजनडिजाइनिंग व उत्पादन आदि को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर समाचार-पत्र के पीछे मीडिया प्रबंधन का अपना तंत्र होता है। किसी भी समाचार-पत्र का स्वस्थ्य व निष्पक्ष सम्पादकीय उक्त समाचार-पत्र के प्रबंधन-तंत्र की कार्य-कुशलता व नीतियों पर निर्भर करता है। सामान्यतः सम्पादकीय नीतियाँ और व्यापारिक गतिविधियां प्रबंधन-तंत्र के अनुसार भिन्न होती हैं। हमारे देश में समाचारों की प्रबंधन प्रणाली कई दौड़ से गुजरी है। समाचार-पत्र के मालिकों ने वैश्विक परिवर्तनों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपनी प्रबंधन तकनीकों व मालिकाना हक़ की पद्धतियों में समय-समय पर परिवर्तन किया है। किसी भी समाचारपत्र की लोकप्रियता /प्रसारउसमें छपे विज्ञापन /राजस्व का सीधा संबंध समाचार-पत्र के स्वामित्व प्रणाली से है।

          समाचार पत्र हो या फिर अन्य कोई संगठनसभी में मुख्य रूप से पाँच प्रकार के स्वामित्व होते हैं-

1.     एकल स्वामित्व

2.     साझेदारी

3.     संयुक्त पूंजी कम्पनी

4.     न्यास या ट्रस्ट

5.     समितियां एवं संस्थाएं

          पूर्व में समाचार पत्र प्रायः एक व्यक्ति द्वारा ही संचालित किया जाता थाक्योंकि उसका स्वरूप इतना विस्तृत नहीं था। पत्रकारिता उस समय मिशन थीछोटे-छोटे पत्र स्थानीय जगहों से निकाले जाते थेउनकी प्रसार संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी। आज के युग में भी किसी भी छोटे पत्र का संचालन एकल स्वामित्व या एक व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। किन्तु जीतने भी बड़े समाचार पत्र हैंउनके उद्देश्यों को ध्यान में रखकर उनका संचालन किया जाता है। जब से पत्रकारिता ने प्रोफेशन का रूप धरण किया हैतब से इसके स्वामित्व की बात उठने लगी है।

 

एकल स्वामित्व :-

          एकल स्वामित्व से तात्पर्य हैपूरे संगठन पर किसी एक व्यक्ति का अधिकार होना या एक ही व्यक्ति के हाथों में समाचार-पत्र के समस्त शेयरों की बागडोर। ऐसे स्वामित्व में प्रबन्धकमुद्रकसंपादक व मालिक एक ही व्यक्ति होता है। सभी निर्णय लेने के लिए वह स्वतंत्र होता हैवह अपनी इच्छानुसार कोई भी नीतियाँ बना सकता हैकिसी अन्य व्यक्ति के समक्ष उसे जवाबदेही नहीं होती है।समाचार-पत्र का स्वामी सार्वजनिक हित पर आधारित इस समाचार-पत्र का एक निजी उद्धम की तरह संचालन करता है। इस संचालन में उसकी सहता के लिए विशेषज्ञों का एक प्रबंध-तंत्र होता है। इस तंत्र के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों के कुशल निष्पादन के लिए जिम्मेदार होते हैं और कार्य की प्रगति का ब्यौरा समाचार-पत्र के स्वामी को देते हैं। उदाहरणस्वरूप हमारे देश में हिंदुस्तान टाइम्स के मालिक के॰ के॰ बिड़ला व द टेलीग्राफ के मालिक अविक सरकार हैं।

एकल स्वामित्व के गुण -

1.     एकल स्वामित्व में मालिकमुद्रकप्रकाशक एक ही व्यक्ति होता है।

2.     विभिन्न प्रकार के निर्णयों की उसे स्वतन्त्रता होती है।

3.     उसके लाभ व विकास के लिए वह जी जान से मेहनत करता है।

4.     उसे किसी के समक्ष जवाबदेही नहीं देनी होती है।

5.     अन्य किसी व्यक्ति का उसके ऊपर दबाव नहीं होता है।  

एकल स्वामित्व के दोष -

1.     एक ही व्यक्ति जहां सभी कार्यों को देखता हैवहाँ कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो सकता । क्योंकि वह चारों तरफ व्यवस्था नहीं बना सकता है।

2.     कई बार वित्त संबंधी कठिनाई आ जाती हैतो उसे अपने घर से पैसा लगाना पड़ता है।

3.     प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अपने आपको स्थापित करना मुश्किल होता है।

4.     एक ही व्यक्ति पर बहुत ज्यादा उत्तरदायित्व आ जाता है।

5.     मालिक की मृत्यु के बाद उसके संगठन को चलाने में कठिनाई आती है।

 

साझेदारी मीडिया स्वामित्व :-

          दो या दो से अधिक व्यक्तियों के एक साथ मिलकर साझा हित के उद्देश्य से की गई शुरुआत साझेदारी है। विधिक रूप से भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932 के अनुसार साझेदारी उन व्यक्तियों का आपसी समझौता है जो कि सामूहिकता के स्वरूप से शुरू किए गए व्यवसाय के मुनाफे को आपस में बाँटना स्वीकृत करते हैं। ऐसी साझेदारी फर्म में व्यक्तियों की संख्या कम-से-कम दोऔर अधिकतम संख्या 20 तक हो सकती है। इस प्रकार की फर्म शुरू करने से पूर्व सहभागिता पत्र में निम्नलिखित तथ्य एवं सूचनाएँ सम्मिलित की जाती है।

1.     व्यवसाय का नाम

2.     कुल जमा पूँजी

3.     स्थान का नाम

4.     साझेदारी के कर्तव्य व अधिकार

5.     मुनाफे का समायोजन

          इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद साझेदारी फार्म का पंजीयन फार्म रजिस्ट्रार से करवाया जाता है। द हिन्दू साझेदारी स्वामित्व पर आधारित स्वामित्व प्रणाली का एक उदाहरण है।

साझेदारी स्वामित्व के लाभ :-

1.     फर्म के प्रबंधन में विविध व्यक्तियों के कौशल का लाभ मिलता है।

2.     सम्मिलित राय मशविरे से निर्णय सहज रूप में लिए जा सकते हैं।

3.     एक व्यक्ति में कार्यों का बोझ नहीं रहता है। सभी में कार्यों का विभाजन कर दिया जाता है।

4.     अधिक पूँजी निवेश होने पर कार्य का स्तर बढ़ाया जा सकता है।

5.     दायित्वों का विभाजन अलग-अलग व्यक्तियों की क्षमता के अनुसार होने से कार्य परिणाम भी बेहतर एवं प्रभावी होते हैं।

साझेदारी स्वामित्व प्रणाली की हानियाँ :-

1.     कई बार किन्हीं नीतियों पर साझेदारों की आपस में राय नहीं मिलतीतब विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।

2.     एक का गलत रवैयादूसरे को प्रभावित करता है।

3.     कुछ साझेदार बिना किसी वजह के समय-समय पर परेशानियाँ खड़ी कर देते हैं। इससे भी कंपनी के विकास कार्यों में बढ़ा उत्पन्न होती है।

4.     अलग-अलग व्यक्तियों की सोच व मानसिकता भिन्न-भिन्न होती है। ऐसे में किसी भी निर्णय व मत के प्रति उनका आकलन भी भिन्न भिन्न होता है। एक ही मुद्दे के बारे में जब भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएँ मिलती है तो अस्थिरता के खतरे उत्पन्न हो जाते हैं।

5.     व्यक्तियों के मन में संप्रभुता की व्यापक चाह होती है। बड़े अवसरों और निर्णय की स्थिति में यह और प्रखर हो जाती है।

 

संयुक्त साझा कम्पनी :-

          संयुक्त साझा कम्पनी एक बड़ा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान होता है। भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा तीन के अनुसार कंपनियों का पंजीकरण होता हैइसमें अंशधारी का दायित्व सीमित होता है तथा व्यापार का विस्तार पूँजी बढ़ाकर किया जाता है। कम्पनी का स्वरूप अपनी प्रकृति के अनुसार दो प्रकार का होता है :

1.     पब्लिक लिमिटेड

2.     प्राइवेट लिमिटेड

          पब्लिक लिमिटेड कम्पनी में न्यूनतम सात सदस्यों की आवश्यकता होती है। जबकि प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में दो सदस्यों से लेकर 50 सदस्य तक हो सकते हैं। साथ ही कंपनी के अंशधारकों की वर्ष में एक बार बैठक बुलाई जाती है। प्रमुख भारतीय समाचारपत्रों पर संयुक्त साझा कंपनियों का अधिकार है। उदाहरण स्वरूप इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़पेपर्स (प्राइवेट) लिमिटेडबेनेट कोलमैन एण्ड कम्पनी लिमिटेडआनंद बाजार पत्रिका (प्राइवेट) लिमिटेड और पायनियर लिमिटेड इत्यादि।

कम्पनी प्रणाली के लाभ -

1.      वित्त सभी कार्यों की प्राथमिक आवश्यकता होती है और कम्पनी की प्रकृति के अनुरूप इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होती है।

2.      व्यापक परिपेक्ष्य होने से विस्तार की समभावनाएँ होती हैं।

3.      अपरिहार्य परिस्थितियों में स्वामित्व के अनुरूप दूसरे हाथों में दिया जा सकता है।

4.      सभी व्यक्ति कम्पनी के लक्ष्यों व दायित्यों के प्रति साझा ज़िम्मेदारी लेते हैं।

 

कंपनी प्रणाली की कमियाँ -

1.      व्यापक फैलाव होने के कारण प्रक्रिया भी व्यापक होते होती है। अतः कंपनी के व्यावहारिक निर्माण में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

2.      अपने कार्यकारी पहलू और प्रक्रिया के कारण अल्पतंत्रीय प्रबंधन भी देखने को मिलता है।

3.      व्यापक वर्गव्यापक व्यक्ति व व्यापक प्रबंधन के तत्वों के चलते निर्णय की प्रक्रिया बाधित होती है और उसमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी भी हो सकती है।

न्यास या ट्रस्ट :-

          ट्रस्ट ऐसे संस्थान होते हैं जिनका उद्देश्य लाभ-हानी रहित सुनिश्चित कर्तव्यों को पूरा करना होता है। यानिकिसी विशेष उद्देश्य के प्रचार-प्रसार हेतु समाचार-पत्र की संपत्ति समर्पित समाजसेवियों के प्रबंधन के अंतर्गत देने की दृष्टि से ट्रस्ट की स्थापना की जाती है। प्रकाशन से लाभ की आशा न कर सभी ट्रस्टी सेवा-भाव से पत्र के नियमित प्रकाशन पर बल देते हैं। कोलकाता का लोकसेवक और चंडीगढ़ से ट्रिब्यून ट्रस्टों द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं।

समिति या संस्थाएं :-

          सोसाइटी या एसोसिएशन के तहत ये संस्थाएं आती हैं जो सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड हैं और अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ समाचार-पत्र का प्रकाशन भी करते हैं। इन संस्थाओं में अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकरिणी के सदस्य भी होते हैंजो समूहिक रूप से निर्णय लेते हैं। ये  संस्था के लक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाचार-पत्रों का प्रकाशन करते हैं जिनका उद्देश्य लाभार्जन नहीं होता है।

          इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकारों के स्वामित्व वाले समाचार-पत्र /पत्रिकाएँ भी हैं जिनका प्रकाशन विभिन्न मंत्रालय या विभागों द्वारा किया जाता है। जैसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा रोजगार समाचारयोजनाआजकल,बालभारतीकुरुक्षेत्र आदि का प्रकाशन किया जाता है।

समाचार-पत्रों का संगठनात्मक ढांचा :-

          एक व्यापारिक प्रतिष्ठान होने के नाते किसी भी समाचार-पत्र के प्रबंध तंत्र का उद्देश्य होता है कुशल व सक्षम कार्यनिष्पादन ताकि प्रतिष्ठान एक अच्छी साख रखने के साथ-साथ अधिकतम मुनाफा भी अर्जित कर सके। कार्यों को कुशल रूप से अंजाम देने के लिए इनका विभागीय बँटवारा किया जाता है। किसी भी माध्यम आकार के समाचार-पत्र में समान्यतः पाँच विभागों द्वारा कार्य सम्पन्न किए जाते हैं।

1.      सम्पादकीय विभाग  

2.      मुद्रण व उत्पादन विभाग

3.      विपणन विभाग

4.      तकनीकी विभाग

5.      कार्मिक विभाग

          स्वामित्व के प्रकार के अनुसार अलग-अलग सांगठनिक ढांचे देखने में आते हैं। एकल स्वामित्व में तो कहीं-कहीं प्रकाशक ही स्वामीसम्पादक और प्रबन्धक होता है। लेकिन आमतौर पर मालिक ही प्रकाशक होता है और उसके अंतर्गत दो प्रमुख विभाग संपादकीय और प्रबंधन कार्य करते हैं। उन्हे हम पत्रकार और गैर-पत्रकार के रूप में वर्गीकृत कर सकते हैं।

प्रैस आयोग और समाचार-पत्रों की स्वामित्व प्रणाली :-

          वर्ष 1978 में गठित द्वितीय प्रैस आयोग द्वारा वर्ष 1982 में दी गई रिपोर्ट में एक महत्वपूर्ण सिफ़ारिश थी समाचार-प्रतरों की स्वामित्व प्रणाली और नियंत्रण को पृथक करने का मुद्दा। प्रैस आयोग के अनुसार भारतीय प्रैस विशेषकर समस्त दैनिक प्रेसों का एक महत्वपूर्ण अंश ऐसे व्यक्तियों के हाथों में हैजिनका अन्य व्यापारिक प्रतिस्थानों से संबंध है। प्रैस आयोग के अनुसार हमारे देश में सार्वजनिक मुद्दों पर जनसामान्य को शिक्षित करने में प्रैस की एक अहम भूमिका होती है। यह एक सरमानया तथ्य है कि किसी भी समाचार-पत्र की स्वामित्व प्रणाली उक्त समाचार-पत्र की नीतियोंशैली व संपादकीय और राजनीतिक झुकाव को परिलक्षित करती है। आयोग के अनुसार जनसामान्य के हित में यह नितांत आवश्यक है कि प्रैस को व्यापारिक हितों या व्यापारिक घरानों वाले स्वामित्व से अलग रखा जाए।

स्वामित्व प्रणाली और पत्रों की वैचारिक स्वतन्त्रता :-

हमारे देश में प्रचलित स्वामित्व प्रणालियों का अनुभव यह बताता है कि एकल स्वामित्व वाले समाचार-पत्रपत्रिकाएँजिनमें कोई एक ही व्यक्ति सर्वेसर्वा होता हैवहाँ संपादकीय स्वतन्त्रता प्रभावित होती है। ऐसे पत्र की संपादकीय नीति भी वहीं होती हैजो स्वामी की। यहाँ तक कि संपादक अलग होने के बावजूद मालिक की इच्छा और नीति ही सर्वेपरि होती है। स्वामी कभी अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक हितों के लिए संपादकों पर दबाव डालते हैं या फिर अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए किसी दल-विशेष की ओर झुक जाते हैं। फर्मसाझेदारीसंयुक्त साझेदारी कंपनियों में भी यहीं बात लागू होती है। केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा निकाले जाने वाले पत्र-पत्रिकाओं में संबन्धित सरकार की आलोचना वाले आलेख भी नहीं छपते हैं। 

 

 साभार -

मीडिया की पाठशाला ब्लॉग-

http://mediakipathshala.blogspot.in/2015/05/blog-post_10.html

Sunday 7 January 2018

जनसंपर्क शोध

जनसंपर्क शोध

 

जनसंपर्क   : एक परिचय

जनसंपर्क का अर्थ है लक्षित जनता से लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संपर्क स्थापित करना । जनसंपर्क संचार की एक प्रक्रिया हैजिसमें जनता से संचार स्थापित किया जाता है । विभिन्न विद्वानों ने इसे निम्नलिखित रूप में परिभाषित किया है -

ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक रिलेशन्स के अनुसार –

जनसंपर्क जनता और संगठन के बीच सोच-समझकर,योजनाबद्ध तरीके से निरंतर किया जाने वाला प्रयास है।

जे.एल. मेकेनी (J.L. Macany) के अनुसार ‘‘प्रशासन में जन-सम्पर्कअधिकारी वर्ग तथा नागरिकों के मध्य पाये जाने वाले प्रधान एवं गौण सम्बन्धों द्वारा स्थापित प्रभावों एवं दृष्टिकोणों की पारस्परिक क्रियाओं का मिश्रण है। यह मानते हैं कि ‘‘ जनसंपर्क प्रशासन के उस कार्य का एक भाग है जिसके अन्तर्गत वह इस बात का पता लगाता है कि उसके संगठन तथा कार्यक्रम के बारे में लोग क्या सोचते हैं?’’

जॉन डी. मिलेट (John D. Millett) के अनुसार, ‘‘ जनसंपर्क इस बात की जानकारी प्राप्त करता है कि लोग क्या आशा करते है तथा इस बात का स्पष्टीकरण देता है कि प्रशासन उन मांगों को कैसे पूरा कर रहा है?’’

एच.एल. चाइल्ड्स (H.L. Childs) ने जनसंपर्क को परिभाषित करते हुए कहा है कि ‘‘विभिन्न जन-समूहों के मत को प्रभावित करने के लिए एक संगठन जो भी कार्य करता है वह सब जन सम्पर्क है।

 

जनसंपर्क का प्रारंभिक स्वरूप-

संत-महात्माओंराजाओं द्वारा प्रवचनस्तूपोंशिलालेखों के माध्यम से जनसंपर्क का कार्य प्राचीन समय से ही प्रारंभ हो चुका था ।

मुगल काल के ‘वाकयानवीस’ के द्वारा जनसंपर्क का कार्य काराया जाता था ।

1914-18 के दौरान सेंट्रल पब्लिसिटी बोर्ड की स्थापना ।

1921 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनफॉर्मेशन की स्थापना जिसे 1931 में डायरेक्ट्रेट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग कर दिया गया ।

1955 में IPRA (International Public Relations Association ) का गठन .

1958 पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्थापना .

1958 में ही भारत में सर्वप्रथम टाटा (TATA) ने जनसंपर्क की संकल्पना को अपनाया . 

आई वी ली को आधुनिक जनसंपर्क का पिता माना जाता है .


इसे भी पढ़ें- शोध का अर्थपरिभाषातत्वमहत्वप्रकारचरण और शोध डिजाइन

जनसंपर्क शोध-

द्विपक्षीय प्रक्रिया के कारण जनसंपर्क विज्ञापन से महत्वपूर्ण है  । उद्भव काल से वर्तमान तक राजनीतिक संचार तथा जनमत निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है । सरकारी -गैर सरकारी क्षेत्रों में इसकी जरूरत तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चुनावों में बढ़ते प्रयोग की वजह से जनसंपर्क शोध अत्याधिक महत्वपूर्ण हो गया है । जनसंपर्क शोध के अंतर्गत जनता तथा संगठन के संबंधों के विविध आयामों पर शोध किया जाता है.

जनसंपर्क शोध के उदाहरण-

Øओपिनियन पोल

Øएक्जिट पोल

Øमार्केट रिपोर्ट्स

Øकॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसबिलिटी

 

जनसंपर्क शोध के प्रकार -

जनसंपर्क में शोध ( Research IN public Relations)

जनसंपर्क पर शोध ( Research ON public Relations)

जनसंपर्क के लिए शोध ( Research FOR public Relations)

 

जनसंपर्क शोध के उद्देश्य-

ध्यान आकर्षित करना (Brand Promotion)

विश्वास अर्जित करना (Image Building)

समझ विकसित करना (Crisis Management)

जनमत तैयार करना

बदलती मनोवृत्ति का अध्ययन

जनसंपर्क शोध के बिंदु -

आंतरिक (Internal) शोध-

Institution

Employee

Management

Production

House Journal

Trade Unions

Labour

बाह्य (External) शोध-

Target Group

Media (Print, Electronic etc..)

Consumer

Share Holders

Community

Distributor

Local Authority

Government

जनसंपर्क शोध के अंतर्गत होने वाले शोध-

मौलिक शोध

व्यावहारिक शोध

मात्रात्मक शोध

गुणात्मक शोध

मूल्यांकन शोध

जनसंपर्क शोध की सहायक सामग्री-

Traditional media

Print media

Electronic media

New media

Libraries

Databases

Government Documents and websites

Press Relies and Conferences

 

संदर्भ ग्रंथ सूची-

मीडिया शोधमनोज दयालहरियाणा साहित्य अकादमी

आधुनिक विज्ञापन और जनसंपर्कडी. के. रावनेहा पुस्तक केन्द्रदिल्ली

Mass media Research, Wimmer & Dominic

 

इसे भी पढ़ें - सैंपलिंग ( निदर्शन) Sampling

 

 

Saturday 2 December 2017

वीडियो एडिटिंग के प्रकार तथा चरण Video Editing: Types & Steps (वीडियो संपादन)

वीडियो एडिटिंग के प्रकार तथा चरण

Video Editing: Types & Steps (वीडियो संपादन)


वीडियो एडिटिंग अथवा वीडियो संपादन वीडियो कार्यक्रम निर्माण का एक महत्वपूर्ण भाग है । किसी भी वीडियो कार्यक्रम का निर्माण कार्य मुख्यतः तीन चरणों से होकर गुजरता है- प्री-प्रोडक्शन
, प्रोडक्शन तथा पोस्ट-प्रोडक्शन । वीडियो संपादन पोस्ट-प्रोडक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो वीडियो शूट किए जाने के बाद होता है । किसी भी फिल्म, टेलीविजन या डॉक्यूमेन्ट्री के लिए फिल्माई गई वीडियो सामग्री को आवश्यक कांट-छांट तथा अन्य विशेष प्रभावों के प्रयोग से उसे प्रसारण योग्य बनाने की कला को वीडियो संपादन या वीडियो एडिटिंग कहते हैं । वीडियो संपादन एक कलात्मक कार्य है जो वैज्ञानिक पद्धति की सहायता से किया जाता है । अर्थात् वीडियो संपादन कला और विज्ञान का रचनात्मक संगम है । आई मैक, एफसीपी मैक प्रो, एडोब प्रीमियर, एडियस इत्यादि वीडियो संपादन के लोकप्रिय सॉफ्टवेयर हैं जो वर्तमान में, एबी रोल सुविधा, डिजिटल ध्वनि संपादन और डिजिटल वीडियो संपादन सुविधाओं से युक्त हैं ।
वीडियो संपादन के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं-
§  लीनियर एडिटिंग ( Linear Editing) –
इसे रीयल टाइम एडिटिंग ( Real time Editing) तथा टेप-टू-टेप एडिटिंग (Tape-to-Tape Editing) भी कहा जाता है । 90 के दशक के पहले तक इसका प्रयोग अधिक किया जाता था । इसमें विभिन्न टेपों के कई वीडियो क्लिप एक ही टेप पर क्रमवार संपादित किए जाते थे । इस तरह की एडिटिंग में कवरेज के टेप्स को एक-एक करके कॉपी किया जाता है और फिर एक-एक करके ही उन्हें एडिट किया जाता है। इनमें ग्राफिक का अभाव था ।

§  नॉन-लीनियर एडिटिंग ( Non-Linear Editing) –
इसे डिजीटल एडिटिंग (Digital Editing), टाइम लाइन बेस्ड एडिटिंग (Timeline based Editing) तथा सॉफ्टवेयर बेस्ड एडिटिंग  (Softwere based Editing)भी कहा जाता है । इसमें विभिन्न कम्प्यूटर सॉफ्टवेयरों जैसे एफसीपी, एडोब प्रीमियर आदि की सहायता से संपादन का कार्य होता है । यह वर्तमान में सबसे प्रचलित विधि है जिसका प्रयोग विभिन्न मीडिया तथा फिल्म संस्थानों में हो रहा है । इसके अंतर्गत कट, पेस्ट जैसी बुनियादी सुविधाओं के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के ग्रफिक्स, ट्रांजीशन, एनिमेशन, साउन्ड इफेक्ट्स आदि संपादन के लिए उपलब्ध होते हैं ।

§  ऑफलाइन एडिटिंग ( Offline Editing) –
ऑफ़लाइन संपादन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कच्चे फुटेज को मूल फिल्म या वीडियो टेप को प्रभावित किए बिना मूल स्रोत से कॉपी कर संपादन कार्य किया जाता है ।
§  ऑनलाइन एडिटिंग (Online editing) –
इसका प्रयोग लाइव टेलीकास्ट करने के लिए होता है जिसमें 40 सेकेन्ड के बाद वीडियो प्रसारित होता है ।

वीडियो संपादन की प्रक्रिया (नॉन-लीनियर एडिटिंग के संदर्भ में )

डम्प इन                  रफ कट                   फाइनल कट                  डम्प आउट

§ डम्प इन (Dump in/ Import)- इसमें रिकॉर्ड किए गए फुटेज को कम्प्यूटर सिस्टम के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में हार्ड डिस्क या अन्य मेमोरी डिवाइसों से इन्सर्ट किया जाता है ।

§ रफ कट (Rough cut)- इस प्रक्रिया में रिकॉर्ड किए गए फुटेज को कम्प्यूटर सिस्टम के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के टाइमलाइन पर कथा-पटकथा के अनुसार क्रमवार रखने का कार्य किया जाता है । इसके पश्चात् ही आगे का संपादन कार्य संभव हो पाता है । इसे सिक्वेंसिंग (Sequencing) भी कहा जाता है ।

§ फाइनल कट (Final cut)- यह वीडियो एडिटिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जिसमें समस्त संपादन का कार्य होता है जैसे- एनिमेशन, ग्राफिक्स, स्पेशल इफेक्ट्स, डबिंग, मिक्सिंग, ट्रांजीशन इफेक्ट्स, फेड इन तथा फेड आउट इत्यादि ।

§ डम्प आउट (Dump Out/ Export) – यह वीडियो एडिटिंग की प्रक्रिया का अंतिम भाग है । इसमें समस्त संपादन कार्य होने के बाद अंतिम रूप से संपादित वीडियो सामग्री को प्रसारण या भविष्य में अन्य प्रयोग के लिए अपनी मेमोरी डिवाइस में संरक्षित (Save) कर लिया जाता है ।