Monday 8 April 2013

दिल्ली का 'इन्फोटेंमेन्ट' पार्क !

अभी तक बस सुना था की "जब शराफ़त के कपड़े उतरते है तो सबसे ज्यादा मज़ा शरीफ़ो को आता  है"
पर आज इंद्रप्रस्थ पार्क(आई .पी .पार्क ) में घूमते हुए खुद को भी इन शरीफ़ों की जमात में खड़ा महसूस ि कया!
 यहाँ मज़े का तो पता नहीं पर हाँ,शराफ़त के कपड़े को पहली बार उतरते देखा!
"अनेकता में एकता" की भावना तो जैसे यहाँ के "खोपच-खोपचे" में समाई है,, तभी तो कभी यह जगह स्कूली बच्चों के ि लए "मस्ती की पाठशाला" बन जाती है तो कभी आज के युवाओं के ि लए  "एंजोयमेंट का अड्डा"....और बुजुर्गो(दादा जी टाइप ) के ि लए तो यह 'टाइमपास का जुगाड़' है ही!
अपनी अतुल्य 'भारतीय संस्कृि त  और सभ्यता' का झंडा बुलंद करने वाले महानुभावों का शायद गलती से भी इस जगह से पाला नहीं पड़ा वरना वो तो यहाँ का "एंजोयमेंट" देखकर सुसाइड ही कर लें!
कुछ लोगों को यह जगह 'इमरान हाश्मी' के भक्तों का अड्डा भी लग सकता है !
ख़ैर जो भी हो,,आप यह सब पढ़कर डरे नहीं,,यहाँ के  हरे-भरे माहौल में आपके मूड को ताज़ा कर देने वाली ठंडक चारों ओर ि बखरी पड़ी है!
बस ज़रूरत है उसे महसूस करने की,,,,,,,,,,,:)

1 comment:

  1. Casino - Bracket betting guide for your chance to win
    The Casino is a unique casino septcasino that has been around https://deccasino.com/review/merit-casino/ for over a decade. It has managed to offer great bsjeon.net games such as https://septcasino.com/review/merit-casino/ Blackjack, Roulette and Video apr casino Poker,

    ReplyDelete